आरपीएफ पोस्ट की बढ़ी क्षमता

जमालपुर से नहीं हटा सीआइबी पोस्ट, बढ़ी है अधिकारियों की संख्या संवाददाता, भागलपुरभागलपुर आरपीएफ पोस्ट का क्षेत्र सुलतानगंज से भागलपुर आउटर के अलावा बांका व हंसडीहा तक कर दिये जाने से पोस्ट की क्षमता बढ़ा कर 65 से 151 कर दी गयी है. इस कारण एक और इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति हुई है. इधर, आरपीएफ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:03 PM

जमालपुर से नहीं हटा सीआइबी पोस्ट, बढ़ी है अधिकारियों की संख्या संवाददाता, भागलपुरभागलपुर आरपीएफ पोस्ट का क्षेत्र सुलतानगंज से भागलपुर आउटर के अलावा बांका व हंसडीहा तक कर दिये जाने से पोस्ट की क्षमता बढ़ा कर 65 से 151 कर दी गयी है. इस कारण एक और इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति हुई है. इधर, आरपीएफ का क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो (सीआइबी) पोस्ट हटाया नहीं गयी है. इसकी पुष्टि कमांडेंट एसएन तिवारी ने की है. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सहायक अवर निरीक्षकों की संख्या आठ की जगह 16 कर दी गयी है और इसका काम मालदा रेल मंडल से नियंत्रित होगा. जमालपुर में एसआइबी का कार्य पहले जैसा ही होता रहेगा. आरपीएफ मुख्यालय भी जमालपुर में यथावत रहेगा. तैनाती होने वाले कांस्टेबुल व सब इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर : 03एएसआइ : 06हेड कांस्टेबुल : 30कांस्टेबुल : 47

Next Article

Exit mobile version