अब छात्रवृत्ति राशि वितरण में त्रुटि होने पर जाना होगा पटना
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति वितरण का मामला – पटना में एससी-एसटी कल्याण विभाग से होगा छात्रवृत्ति का वितरण – जिला कल्याण शाखा से मांगी गयी पूर्व आवंटित राशि वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के अभ्यर्थियों को अब राशि के नहीं मिलने व त्रुटि को लेकर पटना में एससी-एसटी कल्याण विभाग जाना होगा. वित्त मंत्रालय के निर्देश पर […]
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति वितरण का मामला – पटना में एससी-एसटी कल्याण विभाग से होगा छात्रवृत्ति का वितरण – जिला कल्याण शाखा से मांगी गयी पूर्व आवंटित राशि वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के अभ्यर्थियों को अब राशि के नहीं मिलने व त्रुटि को लेकर पटना में एससी-एसटी कल्याण विभाग जाना होगा. वित्त मंत्रालय के निर्देश पर कल्याण निदेशालय ने जिला कल्याण शाखा से पूर्व आवंटित राशि वापस ले ली है. जिला कल्याण शाखा को छात्रवृत्ति मंे सिर्फ आवेदन की जांच करने के लिए कहा गया है. इसके बाद जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन कल्याण निदेशालय को भेज दी जायेगी. बता दें कि जिला कल्याण शाखा की योजना के तहत एससी अभ्यर्थियों में एक करोड़ 59 लाख 98 हजार 300 रुपये तथा एसटी में 20 लाख 97 हजार 500 रुपये बंटने थे. इसके लिए उप विकास आयुक्त ने मार्च के अंत तक वितरण करने का निर्देश दिया था. राशि आवंटन के केंद्र बदलने से यह होगी दिक्कत कई बार आवेदन पर स्वीकृति मिलने के बाद राशि वितरण में कुछ तकनीकी दिक्कत आ जाती है. जिला स्तर पर राशि के वितरण होने पर यहां पर सभी तरह का डाटा होता है, जिससे अभ्यर्थी भी उसका पता कर सकते हैं. अब पटना में केंद्र होने से अभ्यर्थी व उनके अभिभावक को इस तरह की परेशानी को लेकर वहां जाना होगा. प्र्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के आवंटन राशि को पटना कल्याण निदेशालय भेज दिया गया है. अभी करीब दो हजार से अधिक आवेदन में से 90 फीसदी की जांच पूरी हो गयी. जिसका डाटा पटना ऑनलाइन भेजा जा रहा है. वहीं से राशि वितरण की प्रक्रिया की जायेगी. अरुण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, भागलपुर