कैंपस सेलेक्शन का आयोजन, 200 विद्यार्थी शामिल
विज्ञापन………..फोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरशिरडी साईं गीता आइटीआइ, चांदनी चौक, धनकर में शुक्रवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, मानेसर प्लांट, हरियाणा की ओर से कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. भाग लेनेवालों में फिटर, डिजल, मेकैनिक, पेंटर, वेल्डर, मोटर मेकैनिक, टर्नर ट्रेड के विद्यार्थियों ने भाग लिया. […]
विज्ञापन………..फोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरशिरडी साईं गीता आइटीआइ, चांदनी चौक, धनकर में शुक्रवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, मानेसर प्लांट, हरियाणा की ओर से कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. भाग लेनेवालों में फिटर, डिजल, मेकैनिक, पेंटर, वेल्डर, मोटर मेकैनिक, टर्नर ट्रेड के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें मनोरमा आइटीआइ सबौर, शिरडी साईं गीता आइटीआइ धनकर व गीता आइटीआइ पियारपुर मुंगेर के अलावा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के प्रशिक्षु सम्मिलित हुए. इसमें मारुति सुजुकी के प्रतिनिधि अंशुल चौधरी व सोमदत्त शर्मा उपस्थित थे. संस्थान की निदेशक पिंकी सिन्हा व जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के बढ़े महत्व इस बात से महसूस किये जा सकते हैं कि छात्रों का रोजगार पाने के प्रति उत्साह बढ़ा हुआ है. इस मौके पर प्राचार्य आरएन सिंह, फिटर अनुदेशक अजय कुमार सिंह, अर्जुन मंडल, प्रदीप शर्मा, अवधेश कुमार, सदानंद मिश्रा व हरिनारायण मिश्रा मौजूद थे.