कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन 30 को
जिला जज ने लिया तैयारियों का जायजा कहलगांव प्रतिनिधिकहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन 30 मार्च को होगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. उद्घाटन समारोह के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. अतिथियों को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा […]
जिला जज ने लिया तैयारियों का जायजा कहलगांव प्रतिनिधिकहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन 30 मार्च को होगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. उद्घाटन समारोह के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. अतिथियों को बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी उद्घाटना करेंगे. इधर तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव कहलगांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में विधि मंत्री सह भूमि सुधार राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव मुख्य अतिथि होंगे. हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा, रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुमार सिन्हा, लॉ सेक्रेटरी अखिलेश कुमार जैन भी उपस्थित रहेंगे. इधर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के लिए फर्नीचर आ गये हैं. फिलहाल व्यवहार न्यायालय के कार्य संचालन के लिए आठ तृतीय वर्गीय कर्मचारी व 10 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है. भागलपुर के सब जज-2 राजीव कुमार व गया से सबजज संजीव कुमार चंद्रयाणी को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है.
