अजीमुद्दीन स्मृति व्याख्यान कल, सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह होंगे मुख्य वक्ता

फोटो-18- संवाददाताओं को संबोधित करते पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररियारविवार को आयोजित होने वाले प्रथम अजीमुद्दीन स्मृति व्याख्यान में राज्यसभा सांसद व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शरीक होंगे. अजीमुद्दीन राहेला ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित स्मृति व्याख्यान की अध्यक्षता एनसीपी सांसद तारिक अनवर करेंगे. जबकि अररिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:03 PM

फोटो-18- संवाददाताओं को संबोधित करते पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररियारविवार को आयोजित होने वाले प्रथम अजीमुद्दीन स्मृति व्याख्यान में राज्यसभा सांसद व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शरीक होंगे. अजीमुद्दीन राहेला ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित स्मृति व्याख्यान की अध्यक्षता एनसीपी सांसद तारिक अनवर करेंगे. जबकि अररिया के सांसद तसलीमुद्दीन मुख्य अतिथि होंगे. गौर तलब है एआर ट्रस्ट का गठन जिले के चर्चित नेता व सामाजिक चिंतक स्वर्गीय अजीमुद्दीन व उनकी पत्नी के नाम पर किया गया है. पूर्व जिप अध्यक्ष व स्वर्गीय अजीमुद्दीन के पुत्र आफताब अजीम ट्रस्ट के अध्यक्ष हैंं. शुक्रवार को अपने निवास स्थान पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री अजीम ने कहा कि ट्रस्ट एक गैर राजनीतिक मंच है. कोशिश होगी कि हर साल एक स्मृति व्याख्यान का आयोजन हो सके. साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले जिला वासियों को भी अलग साल से सम्मानित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि भूमंडलीकरण की नीति का भारतीय अर्थव्यवस्था व संस्कृति पर प्रभाव विषय पर आयोजित व्याख्यान एक बौद्धिक कार्यक्रम है. इसका किसी प्रकार की राजनीति से लेना देना नहीं है. लिहाजा बुद्धिजीवी समाज को इसमें शिरकत करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद तसलीमुद्दीन व सभाध्यक्ष सांसद तारिक अनवर के भी भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है.इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम व समाजसेवी मुजाहिद आलम भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version