पार्षद पति पर रिश्वत मांगने का आरोप

भागलपुर: वार्ड संख्या 13 के निवासियों ने डीएम के नाम आवेदन देकर पार्षद पति पर विधवा एवं वृद्धा पेंशन दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. वार्ड निवासी भोला दास, रमेश मंडल, काला देवी, दशरथ साह, संझा देवी, फुलवती देवी, अमर सिंह, गणपत मंडल, काको मंडल, तारावती देवी, बौकू मंडल, झालो देवी, रमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 8:57 AM

भागलपुर: वार्ड संख्या 13 के निवासियों ने डीएम के नाम आवेदन देकर पार्षद पति पर विधवा एवं वृद्धा पेंशन दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

वार्ड निवासी भोला दास, रमेश मंडल, काला देवी, दशरथ साह, संझा देवी, फुलवती देवी, अमर सिंह, गणपत मंडल, काको मंडल, तारावती देवी, बौकू मंडल, झालो देवी, रमनी देवी, मीरा देवी, हेवली देवी, रीता देवी, धनिक लाल मंडल आदि ने बताया कि उन लोगों का पेंशन एक मार्च 2012 को स्वीकृत हुआ था.

इसके बाद नगर निगम में प्रपत्र-5 भी आ गया. वार्ड पार्षद कुंदन देवी का पति राम किशोर मंडल ने नगर निगम से उन लोगों का प्रपत्र-5 ले लिया और अब उन्हें नहीं दे रहा है. प्रपत्र-5 नहीं होने के कारण सभी लोग पेंशन से वंचित हैं. प्रपत्र देने के एवज में पार्षद पति उन लोगों से एक-एक हजार रुपये की मांग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version