14 से 16 अप्रैल तक शहर में रहेंगे मोहन भागवत

वरीय संवाददाता भागलपुर : 14 से 16 अप्रैल तक आरएसएस प्रमुख सर संघ चालक मोहन भागवत शहर में मौजूद रहेंगे. विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यकर्ता शिविर लगाया जायेगा. इसमें बिहार-झारखंड के जिला और उससे ऊपर स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 12:03 AM

वरीय संवाददाता भागलपुर : 14 से 16 अप्रैल तक आरएसएस प्रमुख सर संघ चालक मोहन भागवत शहर में मौजूद रहेंगे. विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यकर्ता शिविर लगाया जायेगा. इसमें बिहार-झारखंड के जिला और उससे ऊपर स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर में तीन प्रांतों के मुख्य रणनीतिकार मौजूद रहेंगे. आरएसएस के कार्यकर्ताओं की संख्या दोगुनी करने और शाखा के विस्तार को लेकर प्रशिक्षण होगा. कार्यक्रम में सिर्फ आरएसएस कार्यकर्ता ही रहेंगे. इसमें भाजपा या राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे. इसके पूर्व भागलपुर में आरएसएस प्रमुख सुदर्शन, रज्जू भैया, माधव राव सदाशिव गोलवलकर भी आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version