मंत्री गिरिराज सिंह का किया नागरिक अभिनंदन

तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाताभागलपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का शुक्रवार को कचहरी चौक स्थित एलजी शो रूम में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ प्रीति शेखर और सामाजिक संगठनों की अध्यक्षता में नागरिक अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि देशभक्त होकर लोगों को काम करना होगा. अलगाववाद व आतंकवाद किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 12:03 AM

तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाताभागलपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का शुक्रवार को कचहरी चौक स्थित एलजी शो रूम में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ प्रीति शेखर और सामाजिक संगठनों की अध्यक्षता में नागरिक अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि देशभक्त होकर लोगों को काम करना होगा. अलगाववाद व आतंकवाद किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय योजनाओं में भागलपुर को विशेष तरजीह दी जायेगी. खास कर बुनकरों के लिए अलग से काम किया जायेगा. डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि महिलाओं सशक्तीकरण के लिए सभी को एक साथ मिल कर आवाज उठाना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विजय सिंह प्रमुख ने की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, समाजसेवी राजीव कांत मिश्रा, हरिवंश मणि सिंह, सत्य नारायण साह, श्रवण शर्मा गौड़, संजय अग्रवाल, तरुण घोष, जियाउर रहमान, तबरेज, दिनेश सिंह, अरुण सिंह, अभय वर्मन, राजकिशोर सिंह, दीपक वर्मा, आशा ओझा, डॉ मृणाल शेखर, अमित साह, मोंटी जोशी, विजय साह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version