profilePicture

कोर्ट में पेशी के लिए आये दो बाल आरोपी फरार

– चोरी के संदेह के आधार पर पुलिस ने लिया था हिरासत में बॉन्ड भरवा कर हो रही थी छोड़ने की बातपुलिस के सामने की था चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकारप्रतिनिधि, बांका/अमरपुरशुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए आये दो बाल आरोपी फरार हो गये. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 12:03 AM

– चोरी के संदेह के आधार पर पुलिस ने लिया था हिरासत में बॉन्ड भरवा कर हो रही थी छोड़ने की बातपुलिस के सामने की था चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकारप्रतिनिधि, बांका/अमरपुरशुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए आये दो बाल आरोपी फरार हो गये. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी का कहना है कि दोनों की उम्र करीब 12 साल से कम है. बॉन्ड भरवा कर उन्हें छोड़ने की बात हो रही थी. अमरपुर पुलिस इस वक्त चोरी की घटना को लेकर लगातार परेशान है. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलबुर्जुग पंचायत के काशीखंड के महादलित टोला से पांच नाबालिग लड़के को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. पुलिस के सामने गुणसाह मांझी के पुत्र जयराम मांझी व दरोगी मांझी के पुत्र तामा मांझी ने स्वीकार किया कि बाजार की एक कपड़ा दुकान, मां काली टाइल्स दुकान, प्रभाकर कुमार भगत के घर के अलावा संजय हाडवेयर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, दोनों आरोपी दिन में पॉलीथिन चुनने का भी काम करते हैं. पुलिस दोनों को सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आयी थी. लेकिन, दोनों फरार हो गये. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि बाल कैदी को हम लोग हथकड़ी नहीं लगा सकते हैं और न ही पकड़ कर रख सकते हैं. कोर्ट में पेशी के बाद माता-पिता को सौंपने की बात थी. अब छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version