कोर्ट की सुरक्षा में मुस्तैद दिखी पुलिस
तसवीर : सुरेंद्र – आरा की घटना के बाद ही बढ़ायी गयी है चौकसी- कोर्ट के दोनों गेटों पर पुलिस की तैनाती – तिलकामांझी और आदमपुर थाने को मिला चौकसी का निर्देशसंवाददाता, भागलपुर आरा कोर्ट में विस्फोट की घटना के बाद से ही भागलपुर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शुक्रवार को मुंगेर की […]
तसवीर : सुरेंद्र – आरा की घटना के बाद ही बढ़ायी गयी है चौकसी- कोर्ट के दोनों गेटों पर पुलिस की तैनाती – तिलकामांझी और आदमपुर थाने को मिला चौकसी का निर्देशसंवाददाता, भागलपुर आरा कोर्ट में विस्फोट की घटना के बाद से ही भागलपुर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शुक्रवार को मुंगेर की घटना के बाद कोर्ट की सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद दिखी. कोर्ट के दोनों गेट पर पुलिस की तैनाती है. मेटल डिटेक्टर से पुलिस हर आने-जाने वाली की गेट पर जांच कर रही थी. एसएसपी विवेक कुमार ने तिलकामांझी और आदमपुर थाने को कोर्ट की विशेष चौकसी का निर्देश दिया है. कोर्ट परिसर, वकालत खाना, इजलास के बाहर बाहरी छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है. कोर्ट परिसर स्थित रिकार्ड रूम में चोरी की घटना के बाद वहां पुलिस की तैनाती पहले से है.