दुर्घटना में घायल हुआ था रंजीत, पिटाई की उड़ी अफवाह

संवाददाता, भागलपुर विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती के पास गुरुवार को एक छात्र रतन के पिटाई की खबर अफवाह साबित हुई. रतन दुर्घटना में जख्मी हो गया था. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच के न्यूरो सर्जरी विभाग में चल रहा है. उसके पिता उमेश मेहतर टीएनबी में सफाईकर्मी है. पिता ने बताया कि शाम में महावीर मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 1:03 AM

संवाददाता, भागलपुर विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती के पास गुरुवार को एक छात्र रतन के पिटाई की खबर अफवाह साबित हुई. रतन दुर्घटना में जख्मी हो गया था. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच के न्यूरो सर्जरी विभाग में चल रहा है. उसके पिता उमेश मेहतर टीएनबी में सफाईकर्मी है. पिता ने बताया कि शाम में महावीर मंदिर के पास किसी बाइक वाले ने रतन को धक्का मार दिया था, जिसमें वह घायल हो गया था. घटना के बाद अचानक अफवाह उड़ गयी कि परबत्ती के कुछ युवकों ने रतन को मारपीट कर गायब कर दिया है. घटना को लेकर विवि पुलिस ने अनभिज्ञता जतायी है.

Next Article

Exit mobile version