एसडीसी से नोक-झोंक, हलका कर्मचारी को पीटा
सरकारी जमीन को कब्जा में लेने गये थे कर्मचारीआदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर घाट की घटना, अतिक्रमण कर रह रहे हैं कई बोर्ड गाड़ने के दौरान मजदूरों से की मारपीट, दो मजदूर जख्मी मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए देर रात जारी थी छापेमारीकब्जा लेने आज पुलिस के साथ जायेंगे पदाधिकारीसंवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के […]
सरकारी जमीन को कब्जा में लेने गये थे कर्मचारीआदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर घाट की घटना, अतिक्रमण कर रह रहे हैं कई बोर्ड गाड़ने के दौरान मजदूरों से की मारपीट, दो मजदूर जख्मी मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए देर रात जारी थी छापेमारीकब्जा लेने आज पुलिस के साथ जायेंगे पदाधिकारीसंवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर घाट में शुक्रवार को अतिक्रमित सरकारी जमीन पर सीमांकन कर कब्जा लेने व उस पर सरकारी बोर्ड गाड़ने गये प्रशासनिक पदाधिकारियों को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ दिया. डीएम के आदेश पर जमीन का सीमांकन कर प्रशासन का बोर्ड गड़वाने गये वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार के साथ पहले लोगों ने गाली-गलौज की और फिर धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसी दौरान हलका कर्मचारी व बोर्ड गाड़नेवाले मजदूरों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी शुरू कर दी. इससे दो मजदूर प्रशांत व मुन्ना घायल हो गये. उनका अस्पताल में इलाज कराया गया. यहीं नहीं, प्रशासन का बोर्ड भी अतिक्रमणकारी ले भागे. स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण प्रशासनिक पदाधिकारी को वापस लौटना पड़ा. अब शनिवार को सुरक्षा बलों के बीच जमीन पर जिला प्रशासन का बोर्ड गड़वाया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले अतिक्रमणकारियों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में वरीय उपसमाहर्ता की ओर से आदमपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है.