बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वे

भागलपुर: जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम के नेतृत्व में भागलपुर, मुंगेर व खगड़िया के जिला पदाधिकारियों ने हवाई सर्वे किया. आयुक्त श्री आलम ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का आकलन किया गया. बाढ़ के कारण प्रभावित परिवारों व फसलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 9:01 AM

भागलपुर: जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम के नेतृत्व में भागलपुर, मुंगेर व खगड़िया के जिला पदाधिकारियों ने हवाई सर्वे किया. आयुक्त श्री आलम ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का आकलन किया गया. बाढ़ के कारण प्रभावित परिवारों व फसलों को हुए नुकसान आदि का आकलन किया गया. उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग से सर्वेक्षण में फसल व घरों को हुई क्षति का सही अंदाजा नहीं लग पाता है, इसलिए इसका हवाई सर्वेक्षण किया गया.

सर्वेक्षण में पाया गया कि भागलपुर व मुंगेर जिला बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं. भागलपुर जिला में सुलतानगंज से कहलगांव तक बाढ़ का पानी फैल चुका है. इन क्षेत्रों में नेशनल हाइवे के दोनों किनारे तक बाढ़ का पानी फैल गया है. यही नहीं कुछ जगहों पर एनएच पर भी पानी चढ़ गया है. उन्होंने कहा कि नवगछिया क्षेत्र में बाढ़ से काफी नुकसान दिख रहा है.

हालांकि यहां एनएच के समीप पानी नहीं पहुंचा है. श्री आलम ने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान बाढ़ की तीव्रता व फैलाव का अध्ययन किया गया. इस आधार पर अब पीड़ितों के बीच राहत का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले से भी राहत वितरण का कार्य चल रहा है. निरीक्षण के बाद संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश देकर जल्द से जल्द क्षेत्र का सर्वे करवा कर राहत वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान भागलपुर के डीएम प्रेम सिंह मीणा, मुंगेर के डीएम नरेंद्र कुमार सिंह व खगड़िया के डीएम परवेज आलम भी साथ थे.

Next Article

Exit mobile version