एनटीपीसी के कोल मिल में आग, इंजीनियर झुलसा

कहलगांव: एनटीपीसी में आग की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गये. इस क्रम में अफरातफरी मच गयी, लेकिन समय पर काबू पा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी, जब चार नंबर यूनिट में ब्वायलर से सटे कोल मिल को खोल कर साफ किया जा रहा था. इसकी चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 9:03 AM

कहलगांव: एनटीपीसी में आग की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गये. इस क्रम में अफरातफरी मच गयी, लेकिन समय पर काबू पा लिया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी, जब चार नंबर यूनिट में ब्वायलर से सटे कोल मिल को खोल कर साफ किया जा रहा था. इसकी चपेट में आकर एनटीपीसी के अभियंता आरपी सिंह, ठेकेदार के कर्मचारी उपेंद्र प्रसाद व सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार सिंह झुलस गये.

सभी घायलों को एनटीपीसी कहलगांव के अस्पताल में भरती गया. घायल वीरेंद्र कुमार सिंह की स्थिति सबसे गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया है. उपेंद्र प्रसाद व वीरेंद्र कुमार सिंह का इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version