पुलिस के खिलाफ पांच घंटे किया एनएच जाम

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर नावोदय चौक के पास मंगलवार को ट्रक से कुचलने से दो लोगों हुई मौत और इसके बाद पुलिस की कार्यशैली के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को नवोदय चौक पर सुबह करीब 10 बजे एनएच जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आग लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:01 AM
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर नावोदय चौक के पास मंगलवार को ट्रक से कुचलने से दो लोगों हुई मौत और इसके बाद पुलिस की कार्यशैली के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को नवोदय चौक पर सुबह करीब 10 बजे एनएच जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आग लगा कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना था कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई, उसके मालिक से मिल कर पुलिस उस पर लदी गिट्टी अनलोड करा रही थी.
ग्रामीणों ने ट्रक अनलोड करने आये दूसरे ट्रक के चक्कों की हवा निकाल दी. लोग स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों की बात भी सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण मुआवजे की मांग भी कर रहे थे. बिहपुर के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, एएसआइ कामेश्वर सिंह, मन्नु शर्मा, विनोद पाठक के काफी समझाने पर भी लोग नहीं माने.
मालूम हो कि मंगलवार की सुबह बाईक से नारायणपुर चौक की ओर जा रहे नगरपारा गांव के दयानंद झा और गोसांय गांव के रविशंकर झा की मौत ट्रक से कुचल कर हो गयी थी. ग्रामीणों का कहना है कि हर सड़क हादसा होने के बाद पुलिस पैसा बनाने में लग जाती है. लोगों की जान से पुलिस को कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने ट्रक मालिक से मिल कर पैसा ले लिया और उसको लाभ पहुंचाने के लिए ट्रक अनलोड करवा रही थी. ग्रामीणों ने कहा कि हादसे में मारे गये परिजन आर्थिक रुप से काफी विपन्न है. उन लोगों को मुआवजा और परिजनों को अगर किसी प्रकार का आय का स्नेत नहीं मिला, तो उन्हें काफी परेशानी होगी.
मौके पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय वेदप्रकाश ने भवानीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगायी और कहा कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगा कर इंश्योरेंस क्लेम करने का निर्देश दिया. डीएसपी मुख्यालय के निर्देश पर दोनों ट्रकों को जब्त कर स्थल पर एक चौकीदार तैनात कर दिया गया. करीब पांच घंटे बाद जाम हटाया गया.
जाम में फंसी स्कूल की बस : जाम में खगड़िया संसारपुर मध्य विद्यालय की परिभ्रमण बस भी फंस गयी. बस पर स्कूल की छात्रएं सवार थीं. प्रधानाध्यापक किशोर कुमार ने छात्रओं को नारायणपुर के मध्य विद्यालय बलाहा में ला कर नाश्ता कराया. बस पर शिक्षकों के एक दल व 60 बच्चे सवार थे.

Next Article

Exit mobile version