भागलपुर में खुलेगा इन्क्यूबेशन सेंटर

भागलपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भागलपुर की उपेक्षा नहीं होगी. देश के बड़े शहरों के साथ-साथ भागलपुर में भी इन्क्यूबेशन सेंटर (जहां आइडिया लिये जायेंगे) खुलेगा. इसके तहत बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ रोजगार के नये-नये आइडिया की जानकारी दी जायेगी. इससे भागलपुर के विकास में मदद मिलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 AM
भागलपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भागलपुर की उपेक्षा नहीं होगी. देश के बड़े शहरों के साथ-साथ भागलपुर में भी इन्क्यूबेशन सेंटर (जहां आइडिया लिये जायेंगे) खुलेगा. इसके तहत बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ रोजगार के नये-नये आइडिया की जानकारी दी जायेगी. इससे भागलपुर के विकास में मदद मिलेगी.
श्री सिंह शुक्रवार को परिसदन में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में 80 प्रतिशत लोग बिना हुनर के ही काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार का विजन है कि पहले हुनर उसके बाद रोजगार की व्यवस्था करायेंगे. मंत्री ने बताया कि देश में अब सोलर चरखा के माध्यम से सूत कातने का काम किया जायेगा. देश की पांच करोड़ महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जायेगा.
इसकी शुरुआत ट्रायल के तौर पर नवादा से की गयी है. वहां बुनकरों को मशीन उपलब्ध करायी गयी है. वहां सफलता मिलने के बाद पूरे देश में इसे लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भागलपुर में बुनकरों की काफी तादाद है, लिहाजा यहां भी सोलर चरखा की आवश्यकता है. इसके अलावा खादी के सात हजार आउटलेट को लेकर भी योजना बनायी जा रही है. इससे ब्रांडेड कंपनियों के जिंस पैंट व शर्ट में खादी का उपयोग होगा. कंपनी अपने स्तर से इसे बेहतर बना कर बाजार में उपलब्ध करायेगी. इससे खादी से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version