भागलपुर में केंद्रीय मंत्री को नहीं मिली सुरक्षा

उद्घाटन समारोह में शामिल होने आये थे गिरिराज सिंह भागलपुर : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को शुक्रवार को भागलपुर में प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा नहीं मिली. वह सुबह 11.15 बजे दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी से पटना से भागलपुर आये थे. स्टेशन पर समर्थकों की भारी भीड़ थी, पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 AM
उद्घाटन समारोह में शामिल होने आये थे गिरिराज सिंह
भागलपुर : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को शुक्रवार को भागलपुर में प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा नहीं मिली. वह सुबह 11.15 बजे दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी से पटना से भागलपुर आये थे. स्टेशन पर समर्थकों की भारी भीड़ थी, पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं था.
स्वागत के बाद जब मंत्री स्टेशन से बाहर निकले, तो वहां पर भी कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला. मंत्री के काफिले को स्कॉर्ट करने के लिए भी पुलिस की टीम नहीं थी. यह देख मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा की कमान संभाली और खुद स्कॉर्ट करते हुए मंत्री श्री सिंह को परिसदन तक पहुंचाया. स्कॉर्ट व सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से केंद्रीय राज्य मंत्री काफी नाराज थे. हालांकि हंगामे के बाद उन्हें स्कॉर्ट पार्टी मुहैया करायी गयी थी. देर रात फरक्का एक्सप्रेस से वे पटना चले गये. दूसरी ओर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा व स्कॉर्ट देने में लापरवाही बरतने पर एसएसपी विवेक कुमार ने डे-ऑफिस के प्रभारी योगेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने इस मामले में सार्जेट मेजर संजीव कांत से भी स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल : नाराज केंद्रीय मंत्री ने बिहार में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दे रखा है कि जिला पुलिस केवल उन्हें (नीतीश कुमार) ही पर्याप्त सुरक्षा दे. केंद्रीय मंत्रियों की सुरक्षा व उनके प्रोटोकॉल को भी नहीं मानने का निर्देश है. श्री सिंह ने कहा कि अब बिहार में केंद्रीय मंत्रियों के साथ प्रोटोकॉल व सुरक्षा के मामले में भी मजाक किया जा रहा है. यह अराजक स्थिति है. इस मामले की शिकायत उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से की है और आगे भी इसकी शिकायत करेंगे.
एसएसपी ने की कार्रवाई : केंद्रीय राज्यमंत्री को प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा व स्कॉर्ट देने में लापरवाही बरतने पर एसएसपी विवेक कुमार ने डे-ऑफिस के प्रभारी योगेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया. पुलिस लाइन में संचालित डे-ऑफिस का ही यह दायित्व होता है कि वह प्रोटोकॉल के अनुसार सभी माननीय को स्कॉर्ट मुहैया कराये. ऑफिस द्वारा इसमें लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की. उन्होंने सार्जेट मेजर संजीव कांत से भी स्पष्टीकरण पूछते हुए सात दिन के अंदर इसका जवाब देने का निर्देश दिया है.
तैनात थे आरपीएफ व जीआरपी के जवान : केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के आने की सूचना पर तकरीबन 11.15 बजे भागलपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने बताया कि उनके आने की पूर्व से सूचना थी. इस कारण जवानों को लगाया गया था. उन्होंने बताया कि जब तक वे स्टेशन परिसर में रहे, उनकी सुरक्षा में आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात रहे. हालांकि बिहार पुलिस के जवान भी थे, लेकिन वे दूर में खड़े थे.
मंत्री को मनाने पहुंचे डीएसपी
मंत्री श्री सिंह द्वारा इस मामले की शिकायत किये जाने के बाद डीएसपी (हेडक्वार्टर) कालेश्वर पासवान ए कुमार इंस्टीटय़ूट पहुंचे. उन्होंने श्री सिंह से माफी मांगी और शिकायत वापस लेने का अनुरोध किया. इस पर श्री सिंह नाराज हो गये और डीएसपी से पूछा कि क्या भागलपुर में केवल सीएम को ही सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसकी शिकायत वह गृह विभाग तक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version