रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने किया ध्वजारोहण
प्रतिनिधिसबौर : रामनवमी के मौके पर सबौर पंचमुखी हनुमान मंदिर, हाइस्कूल चौक, बाबूपुर मोड़, खानकित्ता, छोटी हाट, बड़ी हाट सहित कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने बजरंगवली प्रतिमा की पूजा अर्चना की. सबौर ब्लॉक चौक पर भव्य पंडाल में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भीड़ लगी थी. फरका […]
प्रतिनिधिसबौर : रामनवमी के मौके पर सबौर पंचमुखी हनुमान मंदिर, हाइस्कूल चौक, बाबूपुर मोड़, खानकित्ता, छोटी हाट, बड़ी हाट सहित कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने बजरंगवली प्रतिमा की पूजा अर्चना की. सबौर ब्लॉक चौक पर भव्य पंडाल में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भीड़ लगी थी. फरका ठाकुरबाड़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन किया. रामनवमी पर यहां लगे मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.