रामनवमी को लेकर भक्तिमय रहा प्रखंड
सन्हौला. वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धि दायिनी दुर्गा की पूजा के लिए दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता भक्तों ने उपासना के साथ मां की पूजा की. क्षेत्र के खुर्दमंुडी दुर्गा मंदिरों में बकरा की बली गयी. ताड़र, महियामा, गांधी मैदान में प्रतिमा स्थापित […]
सन्हौला. वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धि दायिनी दुर्गा की पूजा के लिए दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता भक्तों ने उपासना के साथ मां की पूजा की. क्षेत्र के खुर्दमंुडी दुर्गा मंदिरों में बकरा की बली गयी. ताड़र, महियामा, गांधी मैदान में प्रतिमा स्थापित कर विराट मेला का आयोजन किया है. रामनवमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में भक्तिमय माहौल रहा. सभी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने महावीर ध्वजा व चढ़ावा चढ़ा कर पूजा की और प्रसाद ग्रहण किया.हनुमान मंदिरों में रामधुन व संकीर्तन हुआ. रामनवमी को . शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. विवादित स्थल मंगाचक, मड़वा गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मंगाचक गांव में रामनवमी पर्व को लेकर हुई हिंसक झड़प को लेकर पुलिस उस स्थान पर कैंप कर रही है.