आइजी ने विक्रमशिला खुदाई स्थल का निरीक्षण किया
कहलगांव. आइजी बच्चु सिंह मीना सपरिवार शनिवार अपराह्न विक्रमशिला खुदाई स्थल का निरीक्षण किया. वह कहलगांव गंगा के मध्य स्थित तीनपहाड़ी गये. शांति बाबा मंदिर व शिव मंदिर में पूजा की. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, एएसपी नीरज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह उनके साथ थे. आइजी का विक्रमशिला […]
कहलगांव. आइजी बच्चु सिंह मीना सपरिवार शनिवार अपराह्न विक्रमशिला खुदाई स्थल का निरीक्षण किया. वह कहलगांव गंगा के मध्य स्थित तीनपहाड़ी गये. शांति बाबा मंदिर व शिव मंदिर में पूजा की. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, एएसपी नीरज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह उनके साथ थे. आइजी का विक्रमशिला खुदाई स्थल व तीनपहाड़ी के मंदिरों का निरीक्षण 30 मार्च को मुख्य न्यायमूर्ति पटना उच्च न्यायालय श्री एल नरसिम्हा रेड्डी के प्रस्तावित दौरे व सुरक्षा के मद्देनजर देखा जा रहा है. 30 मार्च को मुख्य न्यायमूर्ति कहलगांव अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन करने कहलगांव आ रहे हैं.