पूरे दिन बनी रही हिंसक झड़प की स्थिति

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के मंगाचक गांव में नदी के किनारे पूर्व से दो पक्षों में विवादित बिहार सरकारी जमीन पर रामनवमी का ध्वजा चढ़ाने को लेकर शनिवार को पूरे दिन हिंसक झड़प की स्थिति बनी रही. मौके पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी पहंुचे, तब मामला शांत हुआ. सूत्रों के अनुसार मंगाचक में लोग आपसी भाईचारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 10:03 PM

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के मंगाचक गांव में नदी के किनारे पूर्व से दो पक्षों में विवादित बिहार सरकारी जमीन पर रामनवमी का ध्वजा चढ़ाने को लेकर शनिवार को पूरे दिन हिंसक झड़प की स्थिति बनी रही. मौके पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी पहंुचे, तब मामला शांत हुआ. सूत्रों के अनुसार मंगाचक में लोग आपसी भाईचारे के साथ जीवन यापन कर रहे थे. गांव से पूर्व लाड़न नदी के पास बिहार सरकार की जमीन पर एक बरगद का विशाल वृक्ष है, जहां पूर्वजों द्वारा पुराने रीति-रिवाज से बजरंगबली की पूजा-अर्चना व महावीर ध्वजा का चढ़ाया जाता था. हाल में चार वर्ष पूर्व उस जमीन को दूसरे पक्ष के घेराबंदी करने से विवाद उत्पन्न हुआ. विवाद कोर्ट तक पहंुच गया. इस मामले में दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों पर 107 की कार्रवाई हुई थी. प्रशासन दोनों पक्षों द्वारा उस विवादित जमीन पर कोई भी कार्य करने पर रोक लगा दिया है. शनिवार को हिंसक झड़प की आशंका देख थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, दंडाधिकारी उदय शंकर मौके पर पहंुचे और मामला को शांत किया. पुलिस मंगाचक के अजय दास, देवनंदन यादव, पंकज यादव व राजेश यादव को पूछताछ के लिए घंटों पकड़ कर रखा.

Next Article

Exit mobile version