नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति पर उमड़ी भीड़

पीरपैंती. प्रखंड के योगीवीर पहाड़ी पर चल रहा नौ दिवसीय एक कंुडीय नवचंडी महायज्ञ शनिवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया.पहाड़ी के महंत माई जी महाराज का भी नौ दिनी खडेश्वरी व्रत समाप्त हो गया. पूर्णाहुति पर यज्ञ की परिक्रमा करने वालों की बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे. मुख्य यजमान पूर्व मुखिया संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 10:03 PM

पीरपैंती. प्रखंड के योगीवीर पहाड़ी पर चल रहा नौ दिवसीय एक कंुडीय नवचंडी महायज्ञ शनिवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया.पहाड़ी के महंत माई जी महाराज का भी नौ दिनी खडेश्वरी व्रत समाप्त हो गया. पूर्णाहुति पर यज्ञ की परिक्रमा करने वालों की बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे. मुख्य यजमान पूर्व मुखिया संजय साह व उनकी पत्नी शोभा सुमन से यज्ञाचार्य पंडित मनोहर चतुर्वेदी व 11 वैदिक विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति हवन व क्षमा याचना कराया गया. इस अवसर पर कन्या पूजा व प्रसाद वितरण हुआ. मौके पर भागवत प्रवचन कर रहे अभिषेक आनंद का भी प्रवचन शनिवार को संपन्न हो गया. बधुआ टोला में राधे-राधे बाबा तथा बाखरपुर में स्वामी धनंजय जी महाराज द्वारा किये जा रहे भागवत प्रवचन में श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी.

Next Article

Exit mobile version