गिलास-गिलास पानी निकाल, भरते हैं बाल्टी

-विश्वविद्यालय रोड स्थित पुरानी सराय में जल संकट -हर वर्ष गरमी में मोहल्ले का हो जाता है यह हालफोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता,भागलपुरवार्ड 17 अंतर्गत विश्वविद्यालय रोड के पुरानी सराय में वर्षों से पेयजल संकट है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अधिकारी आते हैं, उनका हाल पूछते हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 12:05 AM

-विश्वविद्यालय रोड स्थित पुरानी सराय में जल संकट -हर वर्ष गरमी में मोहल्ले का हो जाता है यह हालफोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता,भागलपुरवार्ड 17 अंतर्गत विश्वविद्यालय रोड के पुरानी सराय में वर्षों से पेयजल संकट है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अधिकारी आते हैं, उनका हाल पूछते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व कॉलेज नजदीक होने के कारण इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्र भी रहते हैं. सड़क के बगल में एक पाइप से पानी आता है, जो नाला के अंदर से निकाला गया. इस कारण कई बार कम पानी आने पर गिलास-गिलास पानी निकाल कर बाल्टी भरनी पड़ती है. यहां के लोगों ने पानी को लेकर अपनी समस्याएं बतायी.इस क्षेत्र में एक सरकारी चापाकल है, जो खराब पड़ा है. विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग से पानी लाना पड़ता है. मो मुमताज———पानी को लेकर बहुत परेशानी है. सड़क से पानी लाते हैं. बच्चों का दुर्घटना नहीं हो जाये, यह हमेशा डर बना रहता है. अमीना खातून———-इस क्षेत्र में पानी की समुचित सुविधा नहीं है. नाले के नीचे से पानी लेना पड़ता है. वह भी गिलास से.बानो बेगम——–क्षेत्र में पानी कनेक्शन किया गया है. लेकिन पानी कब आयेगा. यह किसी को मालूम नहीं है. मो मिन्हाज——पढ़ाई करने के समय में पानी लाना पड़ता है. इससे पढ़ाई बाधित होती है. पानी की परेशानी तो बनी ही रहती है.सादिक ———कई बार लिख कर अधिकारी ले गये हैं. लेकिन सुविधा अब तक नहीं मिली है. पानी की परेशानी सभी को है.साहिना———-

Next Article

Exit mobile version