चैती दुर्गा की महानवमी पर विविध आयोजन
संवाददाता,भागलपुरशहर के विभिन्न स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा की महानवमी एवं रामनवमी पर विविध आयोजन किया गया. स्टेशन चौक महावीर मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें वैद्य देवेंद्र गुप्त, सुभाष चंद्र, डॉ जयंत जलद आदि उपस्थित थे. दीनेश्वर नाथ धाम मंदिर न्यास समिति की ओर से अखंड हनुमान चालीसा पाठ एवं […]
संवाददाता,भागलपुरशहर के विभिन्न स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा की महानवमी एवं रामनवमी पर विविध आयोजन किया गया. स्टेशन चौक महावीर मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें वैद्य देवेंद्र गुप्त, सुभाष चंद्र, डॉ जयंत जलद आदि उपस्थित थे. दीनेश्वर नाथ धाम मंदिर न्यास समिति की ओर से अखंड हनुमान चालीसा पाठ एवं राम लीला का आयोजन किया गया. इसमें सचिव डॉ जनार्दन साह, श्याम सुंदर प्रसाद,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार लाल, भोला शंकर प्रसाद आदि शामिल हुए. हडि़यापट्टी महावीर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ. कोलकाता के कलाकारों ने एक से एक भजन गाये. इस मौके पर गोपाल साह, शुभम, बंटी साह, कृष्ण साह, मृत्युंजय साह आदि उपस्थित थे. स्वाभिमान संस्था की ओर से मंदरोजा दुर्गा स्थान परिसर में विश्व पुरुष राम और भारत की एकता विषयक परिचर्चा हुई. कार्यक्रम में हरि प्रसाद गोप, विष्णु मंडल विकल, रंजन राय, डॉ जयंत जलद, केशव श्रीवास्तव, महेंद्र निशाकर आदि उपस्थित थे.