नवगछिया कोर्ट भवन का उद्घाटन आज

पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे उद्घाटनसभी तैयारियां पूरीकल कहलगांव व्यवहार न्यायालय का करेंगे उद्घाटन वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी रविवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगे. नव निर्मित भवन के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारी नवगछिया व्यवहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 1:03 AM

पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे उद्घाटनसभी तैयारियां पूरीकल कहलगांव व्यवहार न्यायालय का करेंगे उद्घाटन वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी रविवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित कोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगे. नव निर्मित भवन के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारी नवगछिया व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी की देख रेख में पूरी कर ली गयी है. न्यायिक पदाधिकारी कर रहे निगरानीकार्यक्रम को लेकर नवनिर्मित भवन के पास ही उद्घाटन करने आ रहे अतिथि व मुख्य अतिथि के लिए मंच बनाया गया है. नव निर्मित न्यायालय भवन को फूलों से सजाया जा रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं काई कमी न रह जाये इसके लिए न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं. शनिवार को नवनिर्मित भवन में बने कोर्ट की व्यवस्था का निरीक्षण न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा किया गया. इससे पूर्व चीफ जस्टिस श्री रेड्डी शनिवार को देवघर, बाबा बासुकीनाथ व मंदार पर्वत गये. वहां से बांका होते हुए वे शाम साढ़े सात बजे भागलपुर सर्किट हाउस पहुंच गये. रविवार को दोपहर डेढ़ बजे वे नवगछिया जायेंगे. देखें पेज 10 भी

Next Article

Exit mobile version