हीरा स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना से खेल प्रेमियों में हर्ष
पीरपैंती: प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित प्रगति मैदान के स्टेडियम में शनिवार को हीरा स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन संस्थापक हीरा लाल सुमन ने फीता काट कर किया. प्रखंड के खेल प्रेमियों ने स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना पर संस्थापक को बधाई दी. वक्ताओं ने उनके इस तरह के प्रयास की सराहनीय की. उपस्थित लोगों ने क्लब […]
पीरपैंती: प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित प्रगति मैदान के स्टेडियम में शनिवार को हीरा स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन संस्थापक हीरा लाल सुमन ने फीता काट कर किया. प्रखंड के खेल प्रेमियों ने स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना पर संस्थापक को बधाई दी.
वक्ताओं ने उनके इस तरह के प्रयास की सराहनीय की. उपस्थित लोगों ने क्लब के लिए नियमित समय निकाल कर बच्चों को खेलकूद के प्रति उत्साहित करने का आश्वासन दिया. पंडित मुन्ना पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चर के साथ बजरंगबली का ध्वजारोहण कराया.
मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता ज्ञान मोहन लाल, सत्यदेव रमण, पुरुषोत्तम शर्मा, प्रवीण वर्णवाल, अरविंद शर्मा, भोला साह, ललन ठाकुर, सोहेल खां, लाल बहादुर सिंह, बल्ला चौधरी, पवन जौनपुरी, सोनू चौधरी, राम नारायण ठाकुर, सुमन सिंह आदि खेल प्रेमी मौजूद थे. कार्यक्रम के पश्चात प्रदर्शनी फुटबॉल मैच हुआ. क्लब के संस्थापक ने बताया कि यहां पर सभी तरह की खेल सामग्री खिलाड़ियों को मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.