दिव्यानंद तीर्थ का आगमन आज
संवाददाता,भागलपुरजगद्गुरु स्वामी दिव्यानंद तीर्थ का नगर आगमन सोमवार को हो रहा है. उक्त जानकारी जगद्गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने दी. श्री बाजोरिया ने बताया कि वे रेल मार्ग से देवघर से भागलपुर आयेंगे. उन्हें श्रवण बाजोरिया, डॉ केडी प्रभात, कन्हैया लाल सरावगी भागलपुर ला रहे हैं. वे 31 मार्च से दो अप्रैल […]
संवाददाता,भागलपुरजगद्गुरु स्वामी दिव्यानंद तीर्थ का नगर आगमन सोमवार को हो रहा है. उक्त जानकारी जगद्गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने दी. श्री बाजोरिया ने बताया कि वे रेल मार्ग से देवघर से भागलपुर आयेंगे. उन्हें श्रवण बाजोरिया, डॉ केडी प्रभात, कन्हैया लाल सरावगी भागलपुर ला रहे हैं. वे 31 मार्च से दो अप्रैल तक नवगछिया के भ्रमरपुर में होने वाले मां दुर्गा विश्व महाशक्ति महारुद्र यज्ञ में शामिल होंगे. वह रोज भागलपुर से ही कार्यक्रम में शामिल होने जायेंगे. उनका निवास स्थान सराय स्थित अध्यक्ष श्री बाजोरिया के आवास पर रहेगा. दो मार्च को रात्रि में फरक्का एक्सप्रेस से प्रस्थान करेंगे. भागलपुर प्रवास के दौरान बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. उनके आगमन की तैयारी को लेकर हुई बैठक में सुरेश भिवानीवाला, संजीव सिंह, गोपाल भारती गौड़, जनार्दन प्रसाद साह, गोपाल खेतड़ीवाल, विनोद अग्रवाल, रोहित झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.