कक्षा में शिक्षक व छात्रों के बीच का माहौल दोस्ताना हो

फोटो सुरेंद्र :- डीएवी में इनोवेटिव मेथोडोलॉजी ऑफ टीचिंग साइंस पर कार्यशाला संवाददाता,भागलपुर डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रक्षेत्र के नौ विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के लिए पांचवीं व आठवीं कक्षा हेतु इनोवेटिव मेथोडोलॉजी ऑफ टीचिंग साइंस पर कार्यशाला हुई. इसमें विभिन्न विद्यालयों के 45 साइंस शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

फोटो सुरेंद्र :- डीएवी में इनोवेटिव मेथोडोलॉजी ऑफ टीचिंग साइंस पर कार्यशाला संवाददाता,भागलपुर डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रक्षेत्र के नौ विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के लिए पांचवीं व आठवीं कक्षा हेतु इनोवेटिव मेथोडोलॉजी ऑफ टीचिंग साइंस पर कार्यशाला हुई. इसमें विभिन्न विद्यालयों के 45 साइंस शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सहायक क्षेत्रीय निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि विज्ञान में आधुनिकतम खोज व अन्वेषण की अद्यतन जानकारी आवश्यक है. बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने साइंस टीचिंग को अधिक प्रभावशाली व रोचक बनाने पर बल दिया. शिक्षकों से कहा कि साइंस की नयी तकनीक का प्रयोग कर बच्चों में अभिरुचि जगाये. कक्षा में शिक्षकों का छात्रों से व्यवहार मित्रवत व सौहार्द पूर्ण होना चाहिए, इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी. कुंवर सिंह ने शिक्षकों को बताया कि भौतिकी विषय सहजता से बच्चों को पढ़ाये, ताकि बच्चों को समझने में कोई परेशानी नहीं हो. एसके सिंह ने बताया कि बायोलॉजी को रुचि पूर्ण बनाने की पद्धति से शिक्षकों को अवगत कराया.मौके पर डॉ विजय कुमार, सुरेंद्र महाराज, पीके झा, एसके पांडे, निरेंद्र प्रकाश, विनोद कांत ठाकुर, एलके सिंह, मिताली मजुमदार, डॉ अजीत शंकर, मनीष कुमार, पूनम सिंह, शिवानी, स्वीटी दत्ता, पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version