विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का फोर लेन बनना शुरू

-मुख्य मार्ग के दोनों ओर 10-10 मीटर सड़क होगी चौड़ी-निर्धारित तिथि को बीते छह माह, फिर भी नहीं बन सकी है सड़क संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ की फोर लेन सड़क रविवार से बननी शुरू हो गयी है. जीरोमाइल चौक से विक्रमशिला पुल तक लगभग एक किमी लंबी सड़क बननी है. कांट्रैक्टर साईं इंजीकॉन मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

-मुख्य मार्ग के दोनों ओर 10-10 मीटर सड़क होगी चौड़ी-निर्धारित तिथि को बीते छह माह, फिर भी नहीं बन सकी है सड़क संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ की फोर लेन सड़क रविवार से बननी शुरू हो गयी है. जीरोमाइल चौक से विक्रमशिला पुल तक लगभग एक किमी लंबी सड़क बननी है. कांट्रैक्टर साईं इंजीकॉन मुख्य सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जेसीबी से खुदाई करवा रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि मुख्य सड़क के दोनों ओर 10-10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. सड़क के बीचो-बीच डायवर्सन बनेगा. खुदाई से निकली मिट्टी को निर्मित वैकल्पिक बाइपास का फ्लाइंग बनाने में उपयोग किया जा रहा है. बता दें कि मालूम हो कि विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निर्माण पिछले साल 27 सितंबर तक ही होना था और अबतक सड़क नहीं बन सकी है. सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने 31 दिसंबर तक का डेट लाइन भी दिया गया, लेकिन उसका भी पालन नहीं हो सका..

Next Article

Exit mobile version