नीतीश राज में युवाओं का भविष्य संकट में: कुशवाहा

फोटो-02कैप्सन- बैठक में मौजूद रालोसपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौल पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने को लेकर जिला युवा लोक समता पार्टी की बैठक रविवार को गांधी मैदान में हुई. जिलाध्यक्ष अविनाश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में रालोसपा की होने वाली किसान- नौजवान महारैली को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

फोटो-02कैप्सन- बैठक में मौजूद रालोसपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौल पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने को लेकर जिला युवा लोक समता पार्टी की बैठक रविवार को गांधी मैदान में हुई. जिलाध्यक्ष अविनाश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में रालोसपा की होने वाली किसान- नौजवान महारैली को सफल बनाने पर विचार- विमर्श किया गया. प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय नेता रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार की प्रगति अवरुद्ध हो गयी है. रोजगार के अभाव में युवाओं का भविष्य संकट में हैं. वहीं किसान, मजदूर व पिछड़े वर्गों के हित में चलायी जा रही योजनाएं उन तक नहीं पहुंच रही हैं. जिसका खामियाजा राज्य की जदयू सरकार को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर मो इजहार, नितेश कुमार, चंदेश्वर मुखिया, दीपक कुमार, प्रो प्रमोद मेहता, संजय महतो, राहुल झा, मोतीउर रहमान, मनोज राम, अनुभव मिश्रा, संजय राम, कपिलेश्वर कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version