शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
शाहकंुड. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शाहकंुड के बीआरसी भवन से नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला. इसमें नियमित शिक्षक भी शामिल हुए. बताया गया कि मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड के 152 विद्यालय बंद रहेंगे. साथ ही शाहकंुड मुख्य बाजार में धरना-प्रदर्शन कर बाजार को बंद कराया जायेगा. […]
शाहकंुड. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शाहकंुड के बीआरसी भवन से नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला. इसमें नियमित शिक्षक भी शामिल हुए. बताया गया कि मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड के 152 विद्यालय बंद रहेंगे. साथ ही शाहकंुड मुख्य बाजार में धरना-प्रदर्शन कर बाजार को बंद कराया जायेगा. मशाल जुलूस में अध्यक्ष कुमार विद्यानंद उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, मनोज झा, श्याम यादव, सुरेंद्र पासवान आदि शामिल थे. सदस्यता का लक्ष्य करें पूरा : पुतुलशाहकंुड. शाहकंुड के डाक बंगला परिसर में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी भी मौजूद थीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 31 मार्च तक पार्टी के सदस्यता अभियान का लक्ष्य अवश्य पूरा कर लें. जिलाध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन का रीढ़ होते हैं. बैठक में सुल्तानगंज सदस्यता प्रभारी अभय वर्मन, हरिवंश मणि सिंह, विजय सिंह, प्रमुख साधना झा, अरुण सिंह, जवाहर सिंह, अनंत साह उर्फ टुनटुन साह, दिलीप साह, पंकज यादव, वकील सिंह, हरिनंदन मंडल सहित अन्य मौजूद थे.