सात दिवसीय भागवत कथा शुरू
प्रतिनधि, भरगामारामनवमी के अवसर पर विष्णुनगर टेढ़ी में शनिवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है़ रानीगंज की बीडीओ मधु कुमारी ने भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत उद्घाटन किया़ मौके पर बीडीओ ने कहा कि भागवत कथा सुनने से लोगों का समग्र विकास होता है व लोग अच्छे कर्म की […]
प्रतिनधि, भरगामारामनवमी के अवसर पर विष्णुनगर टेढ़ी में शनिवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है़ रानीगंज की बीडीओ मधु कुमारी ने भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत उद्घाटन किया़ मौके पर बीडीओ ने कहा कि भागवत कथा सुनने से लोगों का समग्र विकास होता है व लोग अच्छे कर्म की ओर अग्रसर होते हैं़ इसके बाद वृंदावन से आये कथावाचक चंद्र सागर जी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को कथा सुनाई. उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से आत्म शुद्धि होती है. भागवत कथा के प्रथम दिन उन्होंने कृष्ण के कई रूपों की चर्चा की़ आयोजन को लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोकानंद पाठक, कुंदन झा, विनोदा नंद पाठक, शशिकांत मिश्र, उद्यानंद पाठक, सच्चिदानंद पाठक, विपिन पाठक, अरुण मिश्र,अनिल यादव, धीरज पाठक,जय प्रकाश झा आदि सहयोग कर रहे थे.