नहीं है शहर में एक भी पार्किग स्टैंड

भागलपुर: शहर में हर दिन सुबह से शाम तक लगनेवाले जाम का एक मुख्य कारण शहर में एक भी पार्किग स्टैंड का नहीं होना है. पार्किग स्टैंड के अभाव में लोग जहां तहां अपनी गाड़ी अपनी गाड़ी पार्क करते हैं. तिलकामांझी चौक से स्टेशन रोड तक सड़क के किनारे छोटे से लेकर बड़े वाहन लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

भागलपुर: शहर में हर दिन सुबह से शाम तक लगनेवाले जाम का एक मुख्य कारण शहर में एक भी पार्किग स्टैंड का नहीं होना है. पार्किग स्टैंड के अभाव में लोग जहां तहां अपनी गाड़ी अपनी गाड़ी पार्क करते हैं.

तिलकामांझी चौक से स्टेशन रोड तक सड़क के किनारे छोटे से लेकर बड़े वाहन लगे रहते हैं. इससे राह चलते लोगों और वाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है, अक्सर जाम भी लगता है और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

बता दें कि 2008 में तत्कालीन महापौर डॉ वीणा यादव की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के मुख्य चौक -चौराहों पर जहां निगम की जमीन है उसे चिह्न्ति कर उस जगह पर स्टैंड बनाने का फैसला लिया गया था, लेकिन वह प्रस्ताव आज तक फाइलों में ही दब कर रह गया.

Next Article

Exit mobile version