मजिस्ट्रेट बंद के दौरान विधि व्यवस्था पर रखेंगे नजर

– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व नियोजित शिक्षकों की बंदी आज – बंद के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्ती वरीय संवाददाता, भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व नियोजित शिक्षकों के बिहार बंद के देखते हुए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट तैनाती के आदेश दिया है. विभिन्न जगहों पर तैनात मजिस्ट्रेट बंद के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 PM

– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व नियोजित शिक्षकों की बंदी आज – बंद के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्ती वरीय संवाददाता, भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व नियोजित शिक्षकों के बिहार बंद के देखते हुए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट तैनाती के आदेश दिया है. विभिन्न जगहों पर तैनात मजिस्ट्रेट बंद के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. विभिन्न चौक पर पुलिस की टुकडि़यां तैनात की जायेगी, जो हुड़दंगी पर नकेल कसेगी. एसडीएम सदर सुनील कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट बिहार बंद के दौरान आंदोलनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. किसी भी अप्रिय स्थिति में आंदोलनकारियों को शांत करना तथा जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ कार्रवाई मजिस्ट्रेट के निर्देश पर ही होगा. उन्होंने कहा कि बिहार बंद के दौरान किसी भी हंगामे पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. किसी को भी तोड़फोड़ या हंगामे की इजाजत नहीं होगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version