62 हजार की हुई बिक्री
-बैंकर्स एवं उद्यमी होंगे रु ब रू आज -उद्यम प्रदर्शनी सह मेला का दूसरा दिन संवाददाता,भागलपुरप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित उद्यम प्रदर्शनी सह मेला के दूसरे दिन रविवार को 10 स्टॉलों से 62 हजार रुपये की बिक्री हुई. सबसे अधिक रेडिमेड गारमेंट की बिक्री हुई. यहां भी मोदी बंडी की मांग अधिक थी. […]
-बैंकर्स एवं उद्यमी होंगे रु ब रू आज -उद्यम प्रदर्शनी सह मेला का दूसरा दिन संवाददाता,भागलपुरप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित उद्यम प्रदर्शनी सह मेला के दूसरे दिन रविवार को 10 स्टॉलों से 62 हजार रुपये की बिक्री हुई. सबसे अधिक रेडिमेड गारमेंट की बिक्री हुई. यहां भी मोदी बंडी की मांग अधिक थी. इसके बाद जूट के कपड़े एवं अन्य घरेलू सामान की बिक्री है. गरमी के कारण उद्यमियों द्वारा तैयार चना सत्तू एवं मसाला, मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी, गेंद आदि की भी बिक्री हुई. जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह ने बताया कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं कौशल विकास के लिए कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. सोमवार शाम तीन बजे प्रदर्शनी का समापन बैंकर्स से उद्यमियों को रु ब रू करा कर किया जायेगा, ताकि उद्यमी बैंक में होने वाली समस्या को बता सकें और बैंकर्स सुविधा बता सकें.