घेरलू विवाद में महिला की पिटाई
फोटो मनोज संवाददाता भागलपुर : इशाकचक थाना अंतर्गत भीखनपुर गुमटी नंबर -2 निवासी लखन दास की पत्नी मंजु देवी की पिटाई गोतिया ने कर दी.मारपीट में महिला का सिर फट गया. घटना रविवार सुबह की है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मंजु देवी ने बताया कि गोतिया ने घरेलू विवाद में […]
फोटो मनोज संवाददाता भागलपुर : इशाकचक थाना अंतर्गत भीखनपुर गुमटी नंबर -2 निवासी लखन दास की पत्नी मंजु देवी की पिटाई गोतिया ने कर दी.मारपीट में महिला का सिर फट गया. घटना रविवार सुबह की है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मंजु देवी ने बताया कि गोतिया ने घरेलू विवाद में लाठी व डंडे से उसकी पिटाई कर दी. इस बाबत महिला ने थाना में गोतिया के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.