बड़े अग्निशमन वाहन की आवश्यकता : बीडीओ

पीरपैंती. पीरपैंती प्रखंड में 29 पंचायत है जबकि यहां 350 लीटर क्षमता का अग्निशमन वाहन है. कहीं भी आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर वे अग्निशमन दस्ते को सूचित कर भिजवाते हैं. पूर्व के आंकड़ों से पता चलता है कि यहां खासकर दियारा क्षेत्र में अक्सर मकानों एवं फसल में आग लगने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 PM

पीरपैंती. पीरपैंती प्रखंड में 29 पंचायत है जबकि यहां 350 लीटर क्षमता का अग्निशमन वाहन है. कहीं भी आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर वे अग्निशमन दस्ते को सूचित कर भिजवाते हैं. पूर्व के आंकड़ों से पता चलता है कि यहां खासकर दियारा क्षेत्र में अक्सर मकानों एवं फसल में आग लगने की घटनाएं होती है. वे अधिकारियों से यहां के लिये बड़े अग्निशमन वाहन मंगवाने के लिये प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version