आंगनबाड़ी सेविका करेंगी विधानसभा घेराव
कहलगांव. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के कहलगांव परियोजना की अध्यक्ष वृंदा देवी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बैठक रविवार को गांगुली पार्क में आयोजित की गयी. इस बैठक में आंगनबाड़ी कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, मानदेय वृद्धि, छंटनी बंद करने तथा बीमा कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किये गये. इन मांगों […]
कहलगांव. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के कहलगांव परियोजना की अध्यक्ष वृंदा देवी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बैठक रविवार को गांगुली पार्क में आयोजित की गयी. इस बैठक में आंगनबाड़ी कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, मानदेय वृद्धि, छंटनी बंद करने तथा बीमा कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किये गये. इन मांगों की पूर्ति हेतु प्रदेश नेतृत्व के आ ान पर 10 अप्रैल को विधान सभा घेराव करने, 9 अप्रैल को सहायिका-सेविका साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना कूच करेगी. बैठक में राष्ट्रीय परिषद नेत्री भारती गुप्ता, विष्णु प्रिया, किरण कुमारी, धर्मशीला देवी, सविता कुमारी, रीता कुमारी, मंजू देवी, कांता भारती, शांति देवी, किरण झा, सुलोचना देवी, नर्मदा देवी, नीलम देवी, माधुरी, भगवती सहित बड़ी संख्या में सेविका-सहायिका ने भाग लिया. राज्य सचिव मंडल सदस्य बालेश्वर गुप्ता ने राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति की आलोचना की.