तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
संवाददाता,भागलपुर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की जिला इकाई की बैठक रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में हुई. बैठक में शिक्षकों को वेतन आदि नहीं मिलने पर विस्तार से चर्चा हुई.संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों की हालात बद से बदतर […]
संवाददाता,भागलपुर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की जिला इकाई की बैठक रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में हुई. बैठक में शिक्षकों को वेतन आदि नहीं मिलने पर विस्तार से चर्चा हुई.संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों की हालात बद से बदतर होती जा रही है. 18 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष शिक्षक धरना देंगे. धरना की तैयारी को लेकर सात अप्रैल को बैठक बुलायी गयी है. बैठक में वासुदेव, आशीष रमण, संजय कुमार, पंकज कुमार, संजय शरण, रामचंद्र प्रसाद, संजय झा, सिकंदर आलम, अरविंद, विनय पोद्दार, अनिल कुमार, विष्णु कुमार आदि उपस्थित थे.