अगर कैंप कोर्ट बन जाये तो भी बड़ा राहत
वरीय संवाददाता, भागलपुर वरीय अधिवक्ता डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि भागलपुर में हाइकोर्ट के अलग बेंच गठन को लेकर तकनीकी पेच है. बेंच गठन की राह तब तक आसान नहीं हो सकती है, जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित सदन से प्रस्ताव पास न हो. लेकिन अगर यहां कैंप […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर वरीय अधिवक्ता डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि भागलपुर में हाइकोर्ट के अलग बेंच गठन को लेकर तकनीकी पेच है. बेंच गठन की राह तब तक आसान नहीं हो सकती है, जब तक इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित सदन से प्रस्ताव पास न हो. लेकिन अगर यहां कैंप कोर्ट की भी मंजूरी मिल जाये, तो लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कैंप कोर्ट में सप्ताह के निर्धारित दिवस पर हाइकोर्ट जज मामले की सुनवाई करेंगे. पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर यह कोर्ट गठित हो सकता है, हालांकि यह पूरी तरह हाइकोर्ट बेंच की तरह नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला सत्र न्यायाधीश सप्ताह में दो दिन बांका में कोर्ट लगाते थे. उसी तरह कैंप कोर्ट में भी हाइकोर्ट के जज आकर मामले की सुनवाई करेंेगे.