बटेश्वर मिश्र अध्यक्ष व अनिल पांडेय सचिव बने
– मानस सत्संग समिति, सैंडिस कंपाउंड की नयी कार्यकारिणी का गठनसंवाददाता,भागलपुर. मानस सत्संग समिति सैंडिस कंपाउंड की ओर से रविवार को आम सभा हुई. सभा में 2015-16 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें डॉ के कुमार को संरक्षक, ई बटेश्वर मिश्र को अध्यक्ष, बच्चे लाल यादव व सच्चिदानंद सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, […]
– मानस सत्संग समिति, सैंडिस कंपाउंड की नयी कार्यकारिणी का गठनसंवाददाता,भागलपुर. मानस सत्संग समिति सैंडिस कंपाउंड की ओर से रविवार को आम सभा हुई. सभा में 2015-16 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें डॉ के कुमार को संरक्षक, ई बटेश्वर मिश्र को अध्यक्ष, बच्चे लाल यादव व सच्चिदानंद सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, सदानंद झा व उदय मोहन ठाकुर को उपाध्यक्ष, अनिल कुमार पांडेय को सचिव, सुरेंद्र कुमार पांडेय को सह सचिव, ई उदयानंद कुंवर को कोषाध्यक्ष, अवध किशोर सिन्हा को सह कोषाध्यक्ष, विनय कुमार गुप्ता व राजेंद्र वर्मा को अंकेक्षक बनाया गया. इस प्रकार अर्जुन गोप, योगी यादव, किशोरी मंडल, सहदेव पासवान, गोपाल चौधरी आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.