बच्चों की लड़ाई में दो का सिर फोड़ा
तसवीर : सुरंेद्र भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी, फकीर तकिया में बच्चों की लड़ाई में दो लोगों को मार कर सिर फोड़ दिया. घायल मो रजी और मो मकसूद का इलाज जेएलएनएमसीएच में हुआ. दोनों आपस में भाई है. घायलों ने बताया कि उनके घर के पास शकील कबाड़ीवाला की दुकान है. वहां दो […]
तसवीर : सुरंेद्र भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी, फकीर तकिया में बच्चों की लड़ाई में दो लोगों को मार कर सिर फोड़ दिया. घायल मो रजी और मो मकसूद का इलाज जेएलएनएमसीएच में हुआ. दोनों आपस में भाई है. घायलों ने बताया कि उनके घर के पास शकील कबाड़ीवाला की दुकान है. वहां दो बच्चे कुछ कबाड़ बेचने आये थे. इस दौरान पहले बेचने के चक्कर में दोनों में विवाद हो गया. रजी और मकसूद बच्चों को शांत रहने की बात कर रहे थे, तो पास के अंजूम, तैयब, राजू, जिसान आदि लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी है.