दो अप्रैल के सम्मेलन को लेकर किया दौरा
भागलपुर. जिला कांग्रेस कमेटी ने दो अप्रैल के सम्मेलन को लेकर विभिन्न गांवों का दौरा किया. जिला अध्यक्ष शाह अली सज्जाद के साथ गिरीश प्रसाद सिंह, रवींद्र तिवारी, प्रमोद मंडल, जगन्नाथ दुबे जगत, रितेश चंद्र झा, मुजफ्फर अहमद, अंबर इमाम, विपिन बिहारी यादव, अरविंद झा, मो सारिफ खान, मो शहबाज आदि गांवों में गये. कहलगांव, […]
भागलपुर. जिला कांग्रेस कमेटी ने दो अप्रैल के सम्मेलन को लेकर विभिन्न गांवों का दौरा किया. जिला अध्यक्ष शाह अली सज्जाद के साथ गिरीश प्रसाद सिंह, रवींद्र तिवारी, प्रमोद मंडल, जगन्नाथ दुबे जगत, रितेश चंद्र झा, मुजफ्फर अहमद, अंबर इमाम, विपिन बिहारी यादव, अरविंद झा, मो सारिफ खान, मो शहबाज आदि गांवों में गये. कहलगांव, सबौर, पीरपैंती, नवगछिया, बिहपुर, गोपालपुर, नारायणपुर, रंगरा क्षेत्र में सघन अभियान चलाया. युवा राष्ट्रीय रालोसपा की बैठक भागलपुर. मानिक सरकार हाट रोड के एक निजी अपार्टमेंट में युवा राष्ट्रीय रालोसपा की बैठक हुई. बैठक में पांच अप्रैल के किसान नौजवान रैली को सफल बनाने की समीक्षा हुई. मौके पर संजीव सिंह कुशवाहा, ओम भास्कर, कुणाल सिंह, राजेश राणा, अमरेश मंडल, कैलाशपति, सुमन दत्त झा, वीरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे. वरिष्ठ नागरिकों की जांच भागलपुर. सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने स्टेशन क्लब स्थित संघ कार्यालय में स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया, इसमें 30 वरिष्ठ नागरिकों का रक्तचाप व सामान्य स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर उमा कांत झा, ई बटेश्वर मिश्र, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, उदय कांत पाठक आदि उपस्थित थे.