गला रेत कर हुई संतोष की हत्या
पूर्णिया: रुपौली विधायक बीमा भारती के पीए सह मुखिया पुत्र संतोष मंडल अपहरण मामले का सोमवार को आखिरकार खुलासा हो गया. 23 अप्रैल को संतोष का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने अपहरण के दिन ही गड़ासे से गला रेत कर संतोष की हत्या कर दी गयी थी. आरोपी अवधेश मंडल […]
पूर्णिया: रुपौली विधायक बीमा भारती के पीए सह मुखिया पुत्र संतोष मंडल अपहरण मामले का सोमवार को आखिरकार खुलासा हो गया. 23 अप्रैल को संतोष का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने अपहरण के दिन ही गड़ासे से गला रेत कर संतोष की हत्या कर दी गयी थी. आरोपी अवधेश मंडल (बीमा भारती के पति) के ममेरे भाई अखिलेश मंडल ने हत्या के बाद संतोष के शव को गंगा में फेंक दिया.
पुलिस अधीक्षक किम ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संतोष मामले के उदभेदन के लिए धमदाहा एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में अकबरपुर थाने के इस्लामपुर गांव से गिरफ्तार किये गये वीरेंद्र मंडल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि अपहृत संतोष को अवधेश मंडल ने अपने सहयोगियों के साथ घर लौटने के क्रम में पहले मारपीट की और फिर जबरदस्ती खींच कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया.
वहां से उसे कुरसेला थाना अंतर्गत खैड़िया घाट दियारा से उत्तर गंगा नदी के किनारे ले जाया गया. वहीं अखिलेश मंडल ने उसकी गला काट कर हत्या कर दी. उसके शव को गंगा नदी में बहा दिया गया. हत्या के समय अवधेश मंडल सहित सात लोग वहां मौजूद थे. गला काटने के क्रम में खून लगी शर्ट बालू में गाड़ दी गयी, जिसे पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में बरामद किया था. उन्होंने कहा कि संतोष मंडल अपहरण कांड में प्राथमिक अभियुक्त अवधेश मंडल एवं किशोर मंडल को पूर्व ही गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस द्वारा लगातार छापामारी करने के बाद प्राथमिकी अभियुक्त बबलू मंडल एवं महावीर मंडल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. विदित हो कि 23 अप्रैल 13 को भवानीपुर (अकबरपुर) में रात्रि के करीब 11.30 बजे लालगंज निवासी संतोष मंडल का अपहरण घर लौटने के क्रम में किया गया था. इस कांड के उदभेदन में धमदाहा एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष मितेश कुमार, रूपौली थानाध्यक्ष दिपांकर श्रीज्ञान, मरंगा थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, बायसी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अकबरपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, मोहनपुर थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय, टीकापट्टी थानाध्यक्ष सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम के अलावा अनि राहुल कुमारऔर अनि सुभाष कुमार मंडल शामिल थे.