13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरपतगंज प्रखंड, फारबिसगंज अनुमंडल स्थित फायर ब्रिगेड पर निर्भर है नरपतगंज प्रखंड

प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड की लगभग तीन लाख की आबादी के आग से सुरक्षा के लिए एक भी दमकल की व्यवस्था नहीं है. यहां तक आग लगने की सूचना पर फारबिसगंज अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी जाती है, लेकिन फारबिसगंज से जब तक अग्निशामक दस्ता प्रखंड क्षेत्र के किसी प्रभावित गांव में पहुंचता है तब पूरा […]

प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड की लगभग तीन लाख की आबादी के आग से सुरक्षा के लिए एक भी दमकल की व्यवस्था नहीं है. यहां तक आग लगने की सूचना पर फारबिसगंज अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी जाती है, लेकिन फारबिसगंज से जब तक अग्निशामक दस्ता प्रखंड क्षेत्र के किसी प्रभावित गांव में पहुंचता है तब पूरा गांव समाप्त हो चुका होता है. इसके अलावा फारबिसगंज अग्निशमन कार्यालय में मात्र एक दमकल है. यदि वह भी पहले से कही गया होता है तो फिर वहां पहुंचना मुश्किल है. प्रखंड क्षेत्र का भू-भाग उत्तर में बेला से दक्षिण में मिरदौल तक लगभग 50 से 60 किलोमीटर लंबा है, जबकि पश्चिम में सुपौल सीमा तक है. फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय की दूरी 18 किलोमीटर है. इसके अलावा एनएच 57 पर जाम की समस्या बनी रहती है. इस वर्ष भी खैरा गढि़या सहित दो गांवों में अगलगी की घटना हो चुकी है. गढि़या पंचायत में लगी आग से लगभग 30 घर जल गये थे. जब तक दमकल पहुंचता तब तक सारा कुछ जल चुका था. दमकल अगलगी स्थल पर पहुंच कर मलबे को बुझा सका. इसके अलावा भी प्रखंड के कई गांवों में अगलगी की घटना घट चुकी है. यदि प्रखंड कार्यालय में अग्निशमन दस्ता उपलब्ध होता तो आग से हुई बड़ी तबाही से बचा जा सकता था. फोटो:6-सीओ श्यामा नंद ठाकुर सीओ श्यामा नंद ठाकुर ने कहा कि दमकल नहीं रहने के कारण परेशानी तो होती ही है पर जब तक सरकार इसका प्रावधान नहीं करती है तब तक इस संबंध में कुछ भी कहना मुश्किल है. जब तक फारबिसगंज से दमकल आता है तब तक सब कुछ जल जाता है. क्योंकि फारबिसगंज में भी एक ही दमकल है. अगर वह कहीं कॉल पर गया होता है तो परेशानी और भी बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें