जब जाना अतिथि आये हैं, लौट गये आंदोलनकारी

फोटो : सुरेंद्र-25वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में देश भर के कई विश्वविद्यालयों के संगीत क्षेत्र के विद्वानों को बुके देकर सम्मानित किया जा रहा था. इसी बीच नारे बाजी करते हुए प्रशासनिक भवन परिसर में मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल युवा शक्ति के कार्यकर्ता पहुंच गये. सीनेट हॉल के सामने आकर रुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:03 PM

फोटो : सुरेंद्र-25वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में देश भर के कई विश्वविद्यालयों के संगीत क्षेत्र के विद्वानों को बुके देकर सम्मानित किया जा रहा था. इसी बीच नारे बाजी करते हुए प्रशासनिक भवन परिसर में मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल युवा शक्ति के कार्यकर्ता पहुंच गये. सीनेट हॉल के सामने आकर रुक गये. कुलानुशासक डॉ विलक्षण रविदास व डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने उन्हें समझाने की कोशिश की. पदाधिकारी द्वय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सेमिनार में देश भर से संगीत क्षेत्र के विद्वान बतौर अतिथि पधारे हुए हैं. कहीं ऐसा न हो कि अतिथियों के सम्मान को ठेस पहुंचे. इतना सुनते ही सभी कार्यकर्ता धीरे से आगे बढ़ गये. हालांकि आगे जाकर प्रशासनिक भवन के अंदर तोड़फोड़ किया. उल्लेखनीय है कि सेमिनार में प्रमंडलीय आयुक्त सहित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयाग संगीत समिति आदि संस्थानों के विद्वान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version