शिक्षकों ने बंद कराया स्कूल

फोटो विद्या सागर :संवाददाता भागलपुर : समान कार्य के बदले नियोजित शिक्षकों को भी वेतन मिले. इसे लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ नाथनगर इकाई की ओर से नाथनगर प्रखंड के 101 प्रारंभिक विद्यालय को बंद कराया गया. शिक्षकों की अलग -अलग टोली जुलूस निकाला. राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की. जुलूस बीआरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 9:03 PM

फोटो विद्या सागर :संवाददाता भागलपुर : समान कार्य के बदले नियोजित शिक्षकों को भी वेतन मिले. इसे लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ नाथनगर इकाई की ओर से नाथनगर प्रखंड के 101 प्रारंभिक विद्यालय को बंद कराया गया. शिक्षकों की अलग -अलग टोली जुलूस निकाला. राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की. जुलूस बीआरसी नाथनगर पहुंच कर समाप्त हो गया. संगठन के अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि सरकार जब तक नियोजित शिक्षकों को समान शिक्षक के तर्ज पर नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं देती है, तो संगठन का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि पटना में अनशन पर बैठे शिक्षकों के सहयोग के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग पटना के लिए प्रस्थान करें. जुलूस में जितेंद्र मणि संदेश, आलोक कुमार, नवीन कुमार नवीन, रवि दास, पुष्पा, सुमन, रीना, कविता आदि शिक्षक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version