सुबह ऊमस, दोपहर में छाया अंधेरा और फिर झमाझम बारिश

-शहर नाले में तब्दील (ललित जी की रिपोर्ट)संवाददाताभागलपुर : सुबह में गरमी और ऊमस और दोपहर से शाम तक झमाझम बारिश. सोमवार को शहर में मौसम का मिजाज बदलता रहा. दोपहर में ही घने बादल छाने से घुप्प अंधेरा हो गया और दिन में ही मोटरसाइकिल व गाडि़यां हेडलाइट जला कर गुजरती दिखी. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 10:03 PM

-शहर नाले में तब्दील (ललित जी की रिपोर्ट)संवाददाताभागलपुर : सुबह में गरमी और ऊमस और दोपहर से शाम तक झमाझम बारिश. सोमवार को शहर में मौसम का मिजाज बदलता रहा. दोपहर में ही घने बादल छाने से घुप्प अंधेरा हो गया और दिन में ही मोटरसाइकिल व गाडि़यां हेडलाइट जला कर गुजरती दिखी. सोमवार को 14 एमएम बारिश हुई. बारिश से शहर का पारा थोड़ा ठंडा पड़ा. छिटपुट बूंदा-बांदी से शुरुआत झमाझम बारिश में तब्दील हुई और शाम तक बारिश होती रही. तेज हवाओं से आंधी जैसा माहौल बनने लगा था. शाम तक बारिश होने से वातावरण में ठंडक महसूस की गयी. शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में बारिश ज्यादा हुई. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक महापात्रा ने बताया कि तीन-चार दिन से चल रही पछुआ हवा पुरवा हो गयी है. इस कारण तेज हवा और बारिश जैसी स्थिति बन रही है. सोमवार को शहर का अधिकतम 28.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 31 मार्च व एक अप्रैल को भी आसमान में बादल छाये रहने व बारिश की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version