आइजी ने की बम विस्फोट कांड की समीक्षा
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक के पास योगाचार्य दिनेश शर्मा के घर सात जनवरी 2014 को हुए बम विस्फोट मामले की जोनल आइजी बीएस मीणा ने समीक्षा की. इस दौरान आइजी ने कांड से जुड़े सभी अभिलेख का अवलोकन किया. कई बिंदुओं पर आइजी ने जांच का निर्देश दिया है. जिस मोबाइल […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक के पास योगाचार्य दिनेश शर्मा के घर सात जनवरी 2014 को हुए बम विस्फोट मामले की जोनल आइजी बीएस मीणा ने समीक्षा की. इस दौरान आइजी ने कांड से जुड़े सभी अभिलेख का अवलोकन किया. कई बिंदुओं पर आइजी ने जांच का निर्देश दिया है. जिस मोबाइल नंबर से योगाचार्य को फोन कर धमकी दी गयी थी और दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी, उस नंबर का डिटेल्स निकालने का निर्देश दिया . रंगदारी नहीं देने पर किया था विस्फोटअपराधियों ने 29 दिसंबर 2013 को मोबाइल नंबर-8051897966 से योगाचार्य दिनेश शर्मा को को फोन कर दस लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी थी. बम विस्फोट में योगाचार्य के दोनों इंजीनियर, डॉक्टर पुत्र जख्मी हो गये थे. संयोग से घटना वाले दिन योगाचार्य बाहर गये थे. अपराधियों ने उनके कमरे को निशाना बना कर बम विस्फोट किया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में पीरपैंती के एक ट्रैक्टर चालक को उक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.