अधिवक्ताओंे ने कहा, थैंक्यू चीफ जस्टिस
तसवीर: विद्यासागर – कैंप कोर्ट के होने से सरल होगी अपीलीय प्रक्रिया – क्रिमिनल केस में जमानत आदि लेने में होगी आसानी वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी द्वाराभागलपुर में कैंप कोर्ट खोले जाने के प्रयास करने की घोषणा पर स्थानीय अधिवक्ता उत्साहित हैं. अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस को थैंक्यू […]
तसवीर: विद्यासागर – कैंप कोर्ट के होने से सरल होगी अपीलीय प्रक्रिया – क्रिमिनल केस में जमानत आदि लेने में होगी आसानी वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी द्वाराभागलपुर में कैंप कोर्ट खोले जाने के प्रयास करने की घोषणा पर स्थानीय अधिवक्ता उत्साहित हैं. अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस को थैंक्यू (धन्यवाद) कहा. इस कैंप कोर्ट के होने से अपीलीय प्रक्रिया सरल हो जायेगी. क्रिमिनल केसों के जमानत आदि मामले में पटना हाइकोर्ट नहीं जाना पड़ेगा. कोट–कैंप कोर्ट बनने से विभिन्न केसों के त्वरित निष्पादन संभव हो पायेंगे. कई केसों में जमानत आदि लेने के लिए पटना जाना पड़ता है, जो कैंप कोर्ट बनने से यही संभव हो पायेगा. प्रभास चंद्र मिश्रा, अधिवक्ता हाइकोर्ट बेंच के बदले अगर कैंप कोर्ट भी खुल जाये तो भी लोगों को न्याय पाने में आसानी होगी. सप्ताह में एक या दो दिन ही कैंप कोर्ट लगने से यहीं पर लोग हाइकोर्ट की अपील कर पायेंगे. गोपाल मिश्रा, अधिवक्ता अगर चीफ जस्टिस के संज्ञान से यहां पर अधिवक्ताओं के बैठने आदि की व्यवस्था हो जाये तो यह उनके द्वारा दिया गया एक तोहफा होगा. फिलहाल जिस स्थिति में वकील काम निबटारा कर रहे हैं, वह बेहद ही कठिन है. हेमंत कुमार झा, अधिवक्ता